जमानियां(गाज़ीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्या वारिधि (पीएच.डी.) उपाधि की ऑनलाइन मौखिकी सम्पन्न कराई। यह मौखिकी दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज, हिंदी विभाग की प्रो. राजमोहिनी सागर के निर्देशन में शोधरत लवलेश कुमार की थी।
लवलेश कुमार ने “मतिराम और पद्माकर की काव्यभाषा का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर शोध प्रस्तुत किया था, जिसकी मूल्यांकन आख्या प्रो. शास्त्री ने वाह्य परीक्षक के रूप में मार्च के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय को प्रेषित की थी। कुलपति द्वारा नामित किए जाने के उपरांत प्रो. शास्त्री ने मौखिकी सम्पन्न कराई।
मौखिकी के दौरान शोधार्थी लवलेश कुमार ने शीर्षक चयन की पृष्ठभूमि, प्रयुक्त शोध प्रविधि, पाठ योजना, कवियों का रचनाकाल, भाषाई वैविध्य, तुलनात्मक अध्ययन के लाभ, रीतिकालीन साहित्य का चयन, शोध की उपादेयता तथा शोध में नवीन योगदान जैसे सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए।
सफल मौखिकी के आधार पर प्रो. शास्त्री ने अनुसंधित्सु लवलेश कुमार को पीएच.डी. (हिंदी) उपाधि प्रदान किए जाने की सहर्ष संस्तुति की। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा सिंह, शोध निर्देशक प्रो. राजमोहिनी सागर, तकनीकी सहयोग हेतु कनुप्रिया जी एवं शोधार्थी लवलेश कुमार ऑनलाइन उपस्थित रहे।
इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।