गाज़ीपुर। जनपद गाजीपुर के थाना रामपुर मांझा क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थाना रामपुर मांझा के उपनिरीक्षक फूलचंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ ग्राम देवकली पहुंचे, जहां मारपीट की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद शेरु (25 वर्ष), फेरु अहमद (20 वर्ष), मुस्तफा (19 वर्ष) तथा रवीना उर्फ सुग्गी (55 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर के निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक फूलचंद्र मिश्रा एवं उनकी हमराह टीम, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर।
पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास सराहनीय बताया जा रहा है।