Skip to content

फरियादियों की भीड़, अफसरों की फटकार—जमानिया में समाधान दिवस बना जन सुनवाई का मंच

जमानिया। कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने की। उन्होंने एक-एक कर कुल चार फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

समाधान दिवस के दौरान बीडीओ बृजेश अस्थाना, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी अशोक सिंह, चौकी प्रभारी अजय यादव, राजकुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार राम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।