Skip to content

सरकारों को घेरा, आरक्षण की हुंकार—जमानिया में गरजी अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा

जमानिया। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की प्रदेशव्यापी अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा शनिवार को जमानिया नगर पहुंची। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान आयोजित सभा में प्रेमचंद बिंद ने अति पिछड़ी जातियों के लिए अलग आरक्षण कोटे की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।

उन्होंने कहा कि बिंद, प्रजापति, नाई, चौरसिया, हलवाई, राजभर और चौहान जैसी जातियां आज भी राष्ट्र की मुख्यधारा से वंचित हैं। इनकी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने हमेशा अति पिछड़ी जातियों को केवल वोट बैंक समझा है, लेकिन इनके विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

8 अप्रैल से शुरू हुई यह यात्रा भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली होते हुए जमानिया तहसील पहुंची है। प्रेमचंद बिंद ने जनता से अपील की कि वे पारंपरिक दलों के बहकावे में न आएं और अपने हक के लिए संगठित होकर लड़ें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर यह यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों में निकाली जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए राजा परीक्षित सिंह ने भी पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम दुलारे बिंद, विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार बिंद, रामकेवल बिंद, त्रिभुवन बिंद, आनंद कुमार, संत प्यारे बिंद, मुसई बिंद, धारी बिंद, सिंहासन बिंद, राम चेला बिंद, मंटू बिंद, इन्द्रासन बिंद, नान्हू पासवान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।