Skip to content

हनुमान जयंती और पूर्णिमा पर गाजीपुर में हुआ भव्य भूमि पूजन, सिद्ध पीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर ने किया शुभारंभ

सादात, गाजीपुर। नगर पंचायत सादात के वार्ड नंबर 7 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शनिवार 12 मई 2025 को प्रातः 8:00 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हनुमान जयंती एवं पूर्णिमा जैसे शुभ अवसर पर संपन्न हुआ।

भूमि पूजन सिद्ध पीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री भवानी नंदन यति जी महाराज द्वारा नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से किया गया। भूमि पूजन के साथ ही मंदिर परिसर के रिक्त भूभाग पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत विकास एवं सुंदरीकरण कार्य की औपचारिक शुरुआत भी की गई।

महाराज श्री ने भूमि पूजन उपरांत कार्यस्थल का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती, पूर्णिमा और शनिवार जैसे तीन शुभ योगों का संगम है, जो इस कार्य के शुभारंभ को और भी विशेष बनाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।