गाजीपुर। सक्षम गाजीपुर इकाई के तत्वावधान में 16 अप्रैल 2025 को आर्य समाज मंदिर, चीतनाथ घाट पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वाराणसी के प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
आयोजकों के अनुसार, शिविर में आने वाले सभी लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की जाएगी। साथ ही जिनको जरूरत होगी, उन्हें निशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाएगा और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं से ग्रसित मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की भी सुविधा दी जाएगी।
शिविर में लाभ लेने के इच्छुक लोग 16 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे तक आर्य समाज मंदिर, चीतनाथ घाट, गाजीपुर पर उपस्थित होकर पंजीकरण कर सकते हैं। यह सुविधा केवल एक दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।