जमानिया (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिसौरा में अज्ञात लोगों द्वारा एक किसान के आम के पेड़ों को काटने की घटना से सनसनी फैल गई है। पीड़ित किसान दिनेश राय ने इस संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिसौरा निवासी दिनेश राय ने करीब छह वर्ष पूर्व अपने गेहूं के खेत में तीन दशहरी आम के पौधे लगाए थे। सभी पेड़ अब फल देने लगे थे। दिनेश राय का आरोप है कि बीती 10 अप्रैल की रात किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने रंजिशवश इन हरे-भरे पेड़ों को जड़ से काट दिया।
सुबह जब दिनेश राय खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीनों पेड़ पूरी तरह से काट दिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी।
पीड़ित ने थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।