गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर गाजीपुर जनपद में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जयंती समारोह से पूर्व आज जिले भर में स्थापित अंबेडकर पार्कों व उनकी प्रतिमाओं की व्यापक सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर निगम, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों व वार्डों में विशेष अभियान के तहत अंबेडकर स्थलों की सफाई कर उन्हें सुसज्जित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजेश यादव, एसडीएम सदर मनोज पाठक, तहसीलदार राजीव यादव एवं नगर पालिका ईओ अमिता वरुण ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क का निरीक्षण कर साफ-सफाई कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी तहसीलों, विकास खंडों, नगरपालिकाओं, पंचायतों और ग्रामसभाओं में स्थित अंबेडकर पार्कों व प्रतिमाओं की नियमित सफाई कराते हुए सरकार द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रमों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
स्वतंत्रता के अमृत काल में डॉ. अंबेडकर जयंती को उत्सव के रूप में मनाने हेतु 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जिले में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इनमें प्रार्थना सभा, संगोष्ठी, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता पर आधारित सेमिनार शामिल हैं। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस अवसर को विशेष बनाने के लिए सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।