जमानियां (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र जमानियां में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 45 टेट्रा पैक ‘ब्लू लाइम’ देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 9 लीटर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल नीरज अनुरागी क्षेत्र में शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान तैनात थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक निजी स्कूल के पास जब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को देखा, तो वह सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सरविन्द उर्फ सोहन यादव (उम्र लगभग 22 वर्ष), निवासी लमुई बताया। तलाशी के दौरान उसके झोले से 45 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह इस शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने ले जा रहा था। उसके पास शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने मौके पर ही शराब का नमूना सुरक्षित कर शेष शराब को सील कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
