जमानिया, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे उगनी देवी और उनकी बहू रंजना देवी घर पर थीं, तभी पड़ोसियों ने हिस्सेदारी को लेकर गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से दोनों महिलाओं को बुरी तरह पीटा। घटना में उगनी देवी के दांत टूट गए और उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। वहीं, बहू रंजना देवी को भी गंभीर चोटें पहुंचीं।
शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों की जान बचाई। इसी दौरान पीड़िता का छोटा बेटा रामध्यान मौके पर पहुंचा, जिसे भी हमलावरों ने पीट दिया। जाते-जाते हमलावरों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद 12 अप्रैल को उगनी देवी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
