Skip to content

नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1600 से अधिक लोगों का हुआ परीक्षण

गाजीपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO) गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आईएमए और एनएमओ की यह संयुक्त पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है, जहाँ इस प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं बेहद जरूरी हैं। ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मानवीय सेवा का लाभ उठाएं।

शिविर में चर्म रोग, हड्डी रोग, नेत्र, कान-गला रोग, फिजियोथैरेपी, बाल रोग समेत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। जनपद सहित अन्य स्थानों से आए डॉक्टरों ने 1600 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।

शिविर में जिले के कई गणमान्य लोग एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिदानंद राय, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, सिद्धार्थ राय मोनू, झल्लन राय, डॉक्टर झारखंडे पांडेय, डॉक्टर जे एस राय, डॉक्टर ए के राय, डॉक्टर राजेश सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर बी डी गुप्ता, डॉक्टर रजनी राय, डॉक्टर राहुल राय, मुन्ना राय, प्रधानाचार्य संतोष राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान आयोजकों ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को बुके और चंदेरी चुंदरी भेंट कर सम्मानित किया।