जमानिया(गाज़ीपुर)। थाना क्षेत्र के चक्का बांध गांव में सरकारी ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित हृदयनारायण गिरी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और चक्का बांध पम्प कैनाल पर तैनात थे। 12 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 3:20 बजे हरिनारायण यादव नामक व्यक्ति ड्यूटी स्थल पर पहुंचा और उन्हें वहां से बुलाने का प्रयास करने लगा। ड्यूटी पर मौजूद होने के कारण जब गिरी नहीं गए, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उन्हें जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित को हमलावर से बचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी हरिनारायण यादव अक्सर शराब के नशे में आकर ड्यूटी के दौरान उन्हें परेशान करता रहा है, लेकिन उन्होंने अब तक चुपचाप अपनी ड्यूटी निभाई। हृदयनारायण गिरी ने तहरीर में बताया कि आरोपी उग्र और हिंसक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा भविष्य में भी उनकी जान को खतरा हो सकता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लमुई गांव निवासी हरिनारायण यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
