Skip to content

जूट वाल हैंगिंग से जुड़े उद्योगों के लिए अनुदान का सुनहरा अवसर

गाजीपुर। एक जनपद एक उत्पाद” (ओडीओपी) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्त पोषण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जूट वाल हैंगिंग उत्पाद से जुड़े उद्योग, सेवा या व्यवसाय हेतु बेवसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन के समय अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जाति व आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट एवं शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही, आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए तथा पूर्व में संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान आदि के अंतर्गत मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।

योजना के अंतर्गत विभिन्न परियोजना लागत पर अनुदान की व्यवस्था निम्न प्रकार से है:

रु. 25 लाख तक की परियोजना पर 25 प्रतिशत अनुदान।

रु. 25 लाख से अधिक तथा रु. 50 लाख तक की परियोजना पर 20 प्रतिशत अनुदान।

रु. 50 लाख से रु. 150 लाख तक की परियोजना पर 10 प्रतिशत अथवा अधिकतम रु. 20 लाख, जो भी कम हो।

रु. 10 लाख तथा रु. 150 लाख से अधिक की परियोजना पर भी अधिकतम रु. 20 लाख तक अनुदान देय है।


अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर के उपायुक्त उद्योग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।