गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने वध के लिए ले जाए जा रहे तीन गोवंशों को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को घाट स्टेशन मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की मैजिक पिकअप (UP54BT0576) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो बैल और एक बछड़ा क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बंधे मिले।
मौके से वाहन चालक संदीप चौरसिया (22 वर्ष), पुत्र देवेन्द्र, निवासी बख्तावरगंज, जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में संदीप ने पुलिस को बताया कि वह इन गोवंशों को मऊ निवासी सलीम के निर्देश पर जमानियां ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। बरामद गोवंशों को सुरक्षित गौशाला भिजवाया गया है।
