Skip to content

पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त छोटू पासी पुत्र रमेश पासी, निवासी बूढ़ाडीह, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को नियमानुसार हिरासत में लिया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

गिरफ्तार अभियुक्त छोटू पासी के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना जमानियां में फौजदारी मुकदमा संख्या 2219/16, धारा 323/506 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज है। उक्त मुकदमा मा. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर के न्यायालय में विचाराधीन है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहना प्रदान की है।