Skip to content

बहरियाबाद में ‘पुलिसिया कहर’ की आहट: दिनेश चंद्र पटेल की तैनाती से अपराधियों की नींद हराम

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र को अब एक सख्त और तेज़तर्रार अफसर मिल गया है। दिनेश चंद्र पटेल ने बहरियाबाद थाने की कमान संभाल ली है, और उनके चार्ज लेते ही अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

दिनेश चंद्र पटेल इससे पहले करंडा थाने में तैनात थे, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण में शानदार सफलता हासिल की थी। करंडा में तैनाती के दौरान उन्होंने न केवल माफिया गतिविधियों को कुचला, बल्कि हाल ही में एक महिला की गर्दन काटे जाने जैसे सनसनीखेज मामले का भी चौंकाने वाली तेजी से खुलासा किया। उनकी तत्परता और मजबूत टीमवर्क की पूरे जिले में सराहना हुई थी। चंद दिनों के भीतर अभियुक्त की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
बहरियाबाद क्षेत्र में भी आमजन अब दिनेश चंद्र पटेल से अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठा है। सूत्रों के अनुसार, श्री पटेल ने कार्यभार संभालते ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और पुराने हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट खंगालने के निर्देश दे दिए हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो उनका प्राथमिक फोकस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बहाल करने पर रहेगा। स्थानीय लोगों में भी एक नई उम्मीद जगी है कि अब थाने में आम आदमी की आवाज़ सुनी जाएगी और अपराधियों पर कानून का कहर टूटेगा।
“जुर्म की जड़ पर वार करने वाले इस अधिकारी से अपराधियों की नींद उड़नी तय है,” एक स्थानीय नागरिक ने कहा।