गाजीपुर। सैनिक चौराहे के पास स्थित होटल अतिथि कांटिनेंटल के टॉप फ्लोर पर मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। होटल के किचन से उठती आग की लपटें और धुआं दूर से दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही होटल कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई। कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम ने पुष्टि की कि होटल स्टाफ ने अपने प्रयासों से आग बुझा दी थी। होटल प्रबंधन की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
