Skip to content

प्रशासनिक जिम्मेदारी में बदलाव, अभिनव कुमार नए जिलाधिकारी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत गाजीपुर की जिलाधिकारी श्रीमती आर्यम अंबरीष का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती अंबरीष के स्थान पर जौनपुर के मौजूदा जिलाधिकारी अभिनव कुमार को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। शासन के इस फैसले के बाद जिले में प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

ज्ञात हो कि आर्यम अंबरीष के कार्यकाल में जिले में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को गति मिली थी। उनकी कार्यशैली की सराहना भी विभिन्न स्तरों पर हुई थी। अब जिलेवासियों की निगाहें नए जिलाधिकारी अभिनव कुमार पर टिक गई हैं। सभी को उम्मीद है कि वे जिले में प्रशासनिक कार्यों को नयी दिशा देंगे और विकास की गति को और तेज करेंगे।