जमानिया(गाज़ीपुर)। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान अरविन्द नारायण सिंह (58 वर्ष), पुत्र स्व. केदारनाथ सिंह, निवासी लोदीपुर, थाना जमानिया के रूप में की गई है।
सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मेमो के माध्यम से मिली थी। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अरविन्द नारायण सिंह एलआईसी एजेंट थे और किसी कार्य से इलाहाबाद गए हुए थे। घटना के समय वे इलाहाबाद से लौटते समय अज्ञात ट्रेन से अपने घर लोदीपुर, जमानिया आ रहे थे। परिजनों के अनुसार, अरविन्द सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार देर शाम बडेसर गांव स्थित गंगा घाट पर किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
