Skip to content

दिशा समिति की बैठक 23 अप्रैल को स्थगित

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के स्थानान्तरण के कारण जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की 23 अप्रैल 2025 को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दी।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय मा0 सांसद, लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर और मा0 अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) गाजीपुर के बीच हुई वार्ता के फलस्वरूप लिया गया है। बैठक का आयोजन पहले 23 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे राइफल क्लब गाजीपुर में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि और बैठक का आयोजन की सूचना जल्द ही अलग से जारी की जाएगी। इस निर्णय से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों और सदस्यों को सूचित किया गया है।