जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए और बीएससी में प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार, 25 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह ने छात्रों को सूचित किया कि वे किसी भी कार्य दिवस को महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
शुक्रवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, और हर छात्र को संविधान के तहत मिले शिक्षा के अधिकार को साकार करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को बिना भय और चिंता के, आनंद के साथ शिक्षा प्राप्त हो, यही महाविद्यालय का लक्ष्य है। बैठक में प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 903 सीटें तथा बीएससी प्रथम वर्ष में 130 सीटें निर्धारित हैं, जिनमें प्रवेश “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा। इसके अलावा, परास्नातक (एमए) प्रथम वर्ष में समाजशास्त्र, हिंदी, अर्थशास्त्र और भूगोल विषयों में क्रमशः 60 और 35 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया बीए/बीएससी के परीक्षा परिणाम के बाद शुरू होगी। परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र संबंधित विभागाध्यक्षों से संपर्क कर सकते हैं:
- प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा (हिंदी),
- डॉ. राम लखन यादव (भूगोल), डॉ.
- ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव (अर्थशास्त्र)
- डॉ. रविंद्र कुमार मिश्र (समाजशास्त्र)।
बैठक में प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है।