Skip to content

1 मई को बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का धरना, पुरानी पेंशन व तबादले समेत कई मांगें

देवकली (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की देवकली ब्लॉक इकाई की बैठक में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। संघ ने तय किया है कि जिले भर के शिक्षक आगामी 1 मई को बीएसए कार्यालय गाजीपुर पर धरना देंगे। यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, विद्यालय समय परिवर्तन समेत कई मांगों को लेकर किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने की, जबकि संचालन महामंत्री रणजीत कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक 1 मई को सभी जिलों में बीएसए कार्यालयों के समक्ष धरना देंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

संघ की प्रमुख मांगों में शामिल हैं –

• विशिष्ट बीटीसी 2001 और 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।

• ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति भले ही 1 अप्रैल 2005 के बाद हुई हो, लेकिन भर्ती विज्ञापन इससे पहले जारी हुआ था, उन्हें भी पुरानी पेंशन दी जाए।

• प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।

• शिक्षकों को पदोन्नति एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए।

• परस्पर तबादले की व्यवस्था को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के बीच भी लागू किया जाए।

• एक जिले से दूसरे जिले में होने वाले परस्पर तबादले में वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50% अंक निर्धारित किए जाएं।

• आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य तबादले का लाभ मिले।

• मानव संपदा पोर्टल में संशोधन, बच्चों के आधार कार्ड नामांकन में शिथिलता, दिव्यांग भत्ता की बढ़ी राशि का भुगतान जैसी मांगें भी शामिल हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शिवकुमार राम, रुपेन्द्र कुमार दूबे, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, ओमप्रकाश त्यागी, संतोष सिंह यादव, सुनीता कुमारी, अखिलेश कुमार यादव, चन्द्रशेखर सिंह यादव, वीरेन्द्र कुमार मौर्य सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।