Skip to content

नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया कार्यभार ग्रहण

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट में कोषागार पहुंचकर जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी और वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपध्याय मौजूद रहे।

अविनाश कुमार, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी, पहले झाँसी, बाराबंकी और हरदोई जिलों के जिलाधिकारी रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के समयबद्ध समाधान की बात की।इसके बाद, नवागत जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए विकास में सहयोग और खामियों को उजागर करने की अपील की। इस अवसर पर मीडिया बंधुओं ने उनका स्वागत किया और पुष्प गुच्छ भेंट किया।