गाजीपुर। ‘अपना पैलेस होटल’ में कैप्टन स्टील इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में एक भव्य कांट्रैक्टर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी के राज्य प्रमुख अधिकारी इमरान अली ने किया।
सम्मेलन में क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय तकनीकी प्रमुख अमित तिवारी, तकनीकी अधिकारी मनीष शुक्ला, गाजीपुर के विक्रय अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा और तकनीकी इंजीनियर पवन यादव सहित वाराणसी क्षेत्र से शनि कुमार और संदीप कुमार मौजूद रहे। वहीं गाजीपुर के सेल्स डिस्ट्रीब्यूटर जब्बारुल हसन एंड कंपनी के प्रतिनिधि अयाज अहमद (वकील साहब) ने कांट्रैक्टर्स का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में कैप्टन स्टील के प्रमुख उत्पाद Captain 600EQR और Captain Rust Guard को उपस्थित कांट्रैक्टर्स द्वारा अत्यंत सराहा गया। इनकी गुणवत्ता की भी खुलकर प्रशंसा की गई।
क्षेत्रीय तकनीकी प्रबंधक अमित तिवारी ने कांट्रैक्टर्स को कंपनी की विभिन्न लाभकारी योजनाओं और स्कीमों की जानकारी दी, जो उनकी वित्तीय समृद्धि में सहायक होंगी। वहीं, क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक राजीव रंजन ने गाजीपुर में कैप्टन स्टील के नए गोदाम के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह गोदाम स्थानीय ग्राहकों की आपूर्ति जरूरतों को तेजी से पूरा करने में सहायक होगा।सम्मेलन के अंत में सभी कांट्रैक्टर्स ने एकमत से संकल्प लिया कि वे कैप्टन स्टील के उत्पादों को बढ़ावा देंगे और कंपनी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।