गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक से पहले जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंत्री जी का स्वागत बुके देकर किया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत स्थिति पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की, जिनमें पौध रोपण, विद्युत विभाग, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण, 24 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग की सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश की सुरक्षा, पशु टीकाकरण, चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, 102 और 108 एंबुलेंस सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य विभाग, एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मंत्री जी ने जैविक खेती और ड्रैगन फ्रूट के प्रचार प्रसार की दिशा में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं के आवेदन पारदर्शी तरीके से निस्तारित किए जाएं, और असमर्थ आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति मोबाइल या व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया जाए। साथ ही, सफाई कर्मचारियों के नाम और संपर्क नंबर प्रमुख स्थानों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रचारित किए जाएं। निराश्रित गोवंश के लिए चारे और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए, उन्होंने गाजीपुर में जैविक चारे की आपूर्ति के लिए कदम उठाने की बात की। स्वास्थ्य विभाग के तहत, मंत्री ने डॉक्टरों की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही, वर्षा के जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, उद्योग एवं उद्यमियों के मुद्दों का समाधान, और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी डूडा चन्द्रशेखर यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव समेत अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तत्परता से पालन किया जाएगा।