Skip to content

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान: गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा

गाजीपुर। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत गरीबों का हक, सिर्फ गरीबों को ही मिलेगा, के सम्बन्ध में आज जनपद गाजीपुर में श्री रवीन्द्र जायसवाल, मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर मा. मंत्री जी ने मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के संसद में पास होने के बाद देश में इस बिल को लेकर समर्थन और विरोध दोनों पक्षों की चर्चा हो रही है। विपक्षी दल जो तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करते हैं, वे वक्फ सुधार के विरोध में देश में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक-2025 गरीबों और महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक साबित होगा। विपक्षी दल इस अधिनियम को मुस्लिम विरोधी बिल के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, जबकि यह विधेयक 90 प्रतिशत मुसलमानों के जीवन को खुशहाल बनाने में मदद करेगा। इसके द्वारा मुसलमानों को बेरोजगारी से निजात मिलेगी और उनके शैक्षिक स्तर में भी सुधार होगा। श्री रवीन्द्र जायसवाल ने यह भी कहा कि वक्फ सुधार से गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा, और भाजपा इस सत्य को लेकर मुसलमानों के बीच में जाएगी, जो विपक्षी दलों के लिए एक चुनौती बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल हिन्दू और मुसलमानों को आपस में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि भाजपा का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।

मंत्री जी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी मिल रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 31 प्रतिशत मकान मुसलमानों को मिले, उज्जवला योजना में 37 प्रतिशत मुफ्त गैस कनेक्शन मुस्लिम महिलाओं को मिले, मुद्रा योजना में 36 प्रतिशत लोन मुस्लिम परिवारों को मिला और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 33 प्रतिशत लाभ मुस्लिमों को मिला। इसके अतिरिक्त, स्किल इंडिया और प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना में भी मुस्लिमों को पर्याप्त लाभ मिला है, जबकि देश में मुस्लिमों की जनसंख्या 15 प्रतिशत है। प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिन्द, कादिर राईनी और आईटी संयोजक आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।