Skip to content

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बुढाडीह गांव निवासी चंदन पासी (25) अपनी मां का इलाज कराकर गांव से लौटने के बाद अपने साथी राम सेवक उर्फ कल्लू (28) के साथ स्टेशन बाजार स्थित होटल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चंदन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सेवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवा दिया। वहीं, घायल को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक चंदन पासी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।