Skip to content

वांछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जंगीपुर थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष जंगीपुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने धारा 105 बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह उर्फ दीपू (40 वर्ष), पुत्र जयप्रकाश सिंह, निवासी ग्राम तारनपुर, थाना जंगीपुर को तारनपुर तिराहे के पास से धर दबोचा। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 85/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही। फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।