जमानिया। संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की प्रगति को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-1, हरिजन बस्ती हरपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति, कचरा निस्तारण प्रक्रिया और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की वास्तविक स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका अधिकारियों और सफाई निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम चौरसिया ने बताया कि यह निरीक्षण संचारी रोगों की रोकथाम को प्रभावी बनाने, जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वच्छता की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है। निरीक्षण के समय नगर पालिका के अधिकारी और संबंधित सफाईकर्मी भी मौजूद रहे।