गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने वांछित वारंटी अभियुक्त राजू भारती को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जंगीपुर के उ0नि0 शिवप्रकाश पाठक अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 11940/2023, धारा 138 एन.आई. एक्ट थाना कोतवाली, जनपद मऊ में वांछित अभियुक्त राजू भारती पुत्र नन्दलाल भारती, निवासी सरौली उर्फ पहेतिया, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर, अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त को उसके गांव सरौली उर्फ पहेतिया से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की उम्र 29 वर्ष है और उसके विरुद्ध उपरोक्त अभियोग दर्ज है।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, थाना जंगीपुर
- उ0नि0 शिवप्रकाश पाठक, थाना जंगीपुर
जंगीपुर पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।