गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र की पुलिस ने जाली मुद्रा के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 500 रुपये मूल्य के कुल 31 जाली नोट, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद जाली नोटों की कुल कीमत 15,500 रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 8 मई को उ0नि0 सचिन सिंह, चौकी प्रभारी बड़सरा, अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान संदेह के आधार पर संजय वर्मा पुत्र श्याम बिहारी वर्मा निवासी ब्राह्मणपुरा थाना करण्डा को रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 500 रुपये के 31 नकली नोट बरामद हुए। इसके अलावा उसके पास से एक स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (UP61AN3050) और एक ओपो कंपनी का मोबाइल फोन भी मिला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना करण्डा में मु0अ0सं0-072/2025, धारा 179/180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: संजय वर्मा
पिता का नाम: श्याम बिहारी वर्मा
निवासी: ब्राह्मणपुरा, थाना करण्डा, गाजीपुर
उम्र: लगभग 42 वर्ष
बरामद सामग्री:
- 500 रुपये के 31 जाली नोट (कुल कीमत 15,500 रुपये)
- स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP61AN3050)
- एक अदद ओपो मोबाइल फोन
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है:
मु0अ0सं0-297/2012 धारा 147/323/324/504 भादवि
मु0अ0सं0-148/2014 धारा 395/427/452 भादवि
गिरफ्तारी टीम:
उ0नि0 सचिन सिंह, चौकी प्रभारी बड़सरा व उनकी टीम, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नकली करेंसी गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।