गाजीपुर। छात्र-छात्राओं की सुविधा और हित को ध्यान में रखते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने एक नई पहल की है। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 9151710037 जारी किया गया है, जिस पर छात्र प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी समस्याओं से संबंधित साक्ष्य भेजकर भी समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई यह सेवा छात्रों के शैक्षणिक हित में एक सराहनीय कदम है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और उनकी समस्याओं के समाधान में सहायक बनेगी।