जमानिया। नगर के वार्ड नंबर 6 लोदीपुर खास मोहल्ले में रविवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत व्यापक निरीक्षण किया गया। अभियान का नेतृत्व तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने किया। उनके साथ वार्ड के सभासद राधेश्याम तथा नगर पालिका के कर निरीक्षक विजय शंकर राय सहित अन्य राजस्व एवं नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति और एंटी लार्वा स्प्रे की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। तहसीलदार ने कहा कि बरसात के मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है, ऐसे में नगर पालिका को फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का नियमित छिड़काव सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने नालियों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी देते हुए संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मोहल्ले में नियमित सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और नगर पालिका अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।तहसीलदार वर्मा ने स्पष्ट किया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कर निरीक्षक विजय शंकर राय, नगर पालिका कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।