जीवपुर। क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित प्रतिष्ठित ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल में रविवार को मातृ दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में गीत, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ के महत्व पर आधारित गीतों और कविताओं से हुई, जिनमें बच्चों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी माताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति राय ने अपने संबोधन में कहा, “माँ का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह जीवनदायिनी होने के साथ-साथ हमें संस्कार, आत्मविश्वास और प्रेम भी देती हैं। मातृ दिवस उनके त्याग और समर्पण को सम्मानित करने का अवसर है।”
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य ईश्वर नेपाल सहित शिक्षकगण कृष्ण गोपाल तिवारी, शनि वर्मा, संदीप राय, बलिराम यादव साधना राय, प्रतिका नेपाल, जया कौशिक, चंदा उपाध्याय, कविता राय, सहाना खान तथा गायत्री सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का समापन सामूहिक गीत और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों के दिलों में माँ के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को और भी प्रगाढ़ कर दिया।