Skip to content

जमानिया रेलवे स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को दी गई सख्त चेतावनी

जमानिया। दानापुर रेल प्रखंड के अंतर्गत जमानिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर बक्सर स्क्वाड टीम, टीटीई और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया। अभियान के दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों एवं स्टेशन परिसर में बिना प्लेटफॉर्म टिकट घूम रहे लोगों की सघन जांच-पड़ताल की गई। टीम ने यात्रियों को जानकारी दी कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और स्टेशन परिसर में प्रवेश हेतु प्लेटफॉर्म टिकट अनिवार्य है।

टीम ने यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी देते हुए किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने की सलाह दी। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की तुरंत जानकारी रेलवे पुलिस को दें। अंजान लोगों से मिली खाने-पीने की वस्तुओं के सेवन से बचने की भी अपील की गई।इस जागरूकता अभियान में आरपीएफ के जवान अरुण कुमार सिंह, टीटीई सूरज कुमार, बिहारी प्रसाद, मनीष कुमार, विनय कुमार, नवीन कुमार एवं बक्सर स्क्वाड टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। हालांकि इस दौरान किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया, सभी को केवल चेतावनी देकर नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रेल प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा एवं नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे।