जमानिया। विकास खंड क्षेत्र के तियरी गांव में गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, शौचालय निर्माण, आवास योजना, दिव्यांग पेंशन आदि से संबंधित शिकायतों एवं आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शिविर में मौजूद रहेंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को तत्परता से सुना जा सके और समाधान किया जा सके।
एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना ने बताया कि शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनदेखी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। शिविर को लेकर गांव में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस समाधान शिविर के माध्यम से उन्हें वर्षों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी।