गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के बी.एससी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहुल्लाहपुर स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड (SAEL) एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड में तीन सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारंभ किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कृषि आधारित उद्योगों में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना और उनके करियर निर्माण को मजबूती देना है। प्रशिक्षण के पहले दिन संयंत्र के प्रबंधक प्रिंस गक्खर ने छात्रों को संयंत्र की सुविधाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर एचआर मैनेजर हिमांक यादव ने जानकारी दी कि संयंत्र में 80 टन प्रति घंटा क्षमता वाली राइस मिल स्थापित है, जो उच्च गुणवत्ता वाला बासमती चावल तैयार करती है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस पहल को सराहते हुए कहा, “SAEL जैसे अग्रणी कृषि उद्योग में प्रशिक्षण से छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उद्योग की कार्यप्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा। यह न केवल उनके करियर को दिशा देगा, बल्कि उन्हें टिकाऊ कृषि के प्रति भी जागरूक बनाएगा।”इस अवसर पर RAWE कोऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) जी. सिंह, प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार यादव, इंडस्ट्री प्रतिनिधि महिपाल सिंह, दिनेश कुमार, डी.के. शर्मा, विपुल उपाध्याय, हिमांक यादव, प्रदीप शर्मा, संजीव काम्बोज, के.एम. गुप्ता, ओमकार सिंह एवं विनोद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।यह प्रशिक्षण छात्रों को कृषि उद्योग की कार्यप्रणाली को समझने, व्यावसायिक कौशल विकसित करने तथा खाद्य सुरक्षा एवं टिकाऊ कृषि को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।