Skip to content

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश कर्मवीर सिंह घायल, पिस्टल समेत गिरफ्तार

गाजीपुर।।थाना रामपुर मांझा क्षेत्र में बीते दिनों फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार सुबह रामपुर मांझा थाने की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम देवचन्दपुर में आरोपी को असलहे की बरामदगी के लिए मौके पर ले जाया था। तभी आरोपी ने मौका पाकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह, निवासी ग्राम देवचन्दपुर, थाना रामपुर मांझा, जनपद गाजीपुर, पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात अपराधी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि क्षेत्र में दबदबा बनाने और लोगों में डर फैलाने के उद्देश्य से उसने पुलिस पर फायरिंग की थी।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
कर्मवीर सिंह के विरुद्ध हत्या, गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत गाजीपुर जनपद के सैदपुर व रामपुर मांझा थानों में कुल 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2006 से लेकर 2025 तक के मुकदमे शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से की यह बरामदगी:

एक अदद पिस्टल 32 बोर

एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर

दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर मय मैगजीन

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

प्रभारी निरीक्षक श्री बिन्द कुमार, थाना रामपुर मांझा

उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी पैकवली, थाना रामपुर मांझा

पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।