गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को मंत्री का बेटा बताकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर अनर्गल दबाव बनाता था। आरोपी की पहचान विनय चौहान पुत्र राम करन चौहान निवासी ग्राम देवरीबारी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को कभी विनय सिंह चौहान तो कभी अतुल चौहान के नाम से लखनऊ निवासी बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री दारा सिंह चौहान का पुत्र बताता था। वह अधिकारियों को फोन कर लोगों के पक्ष में कार्यवाही का दबाव बनाता था और बातचीत की रिकॉर्डिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर डालता था ताकि लोगों को वह प्रभावशाली व्यक्ति लगे। इस तरीके से उसने कई लोगों से आर्थिक लाभ भी अर्जित किया।
आरोपी के खिलाफ दिनांक 14 मई को सावित्री देवी पत्नी स्व. अशोक चौहान निवासी ग्राम व थाना दुल्लहपुर की तहरीर पर थाना दुल्लहपुर में मु0अ0सं0 107/25, धारा 308(7), 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक हल्के बैंगनी रंग का ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए इस प्रकार की हरकतें करता था। उसकी योजना भविष्य में जिला पंचायत चुनाव लड़ने की थी, और वह इसी प्रकार का प्रभाव कायम कर समाज में पहचान बनाना चाहता था। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध एक और मुकदमा मु0अ0सं0 106/2025, धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व 72 आईटी एक्ट के अंतर्गत थाना दुल्लहपुर में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की जानकारी:
गिरफ्तारी का स्थान: दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर
गिरफ्तारी की तिथि: 14 मई 2025
बरामद सामान: एक ओप्पो मोबाइल फोन (हल्का बैंगनी रंग)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष श्री कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह
- उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।