Skip to content

हरिजन बस्ती नहर पुलिया के पास से असलहे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उ0नि0 सलाहुद्दीन अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चौकिया गांव के बाहर हरिजन बस्ती स्थित नहर पुलिया के पास पहुंचे, जहां से उन्होंने अरमान कुरैशी पुत्र सद्दीक कुरैशी, निवासी कसाई मुहल्ला, जमानिया, जनपद गाजीपुर (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मु0अ0सं0 333/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, पाक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से लेकर मारपीट, चोरी, डकैती और पशु क्रूरता जैसे मामलों तक के आरोप शामिल हैं।

अभियुक्त के खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:

  1. मु0अ0सं0-333/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली
  2. मु0अ0सं0-39/24, धारा 309(4), 317(2), 61(2) बीएनएस, थाना नगसर हाल्ट
  3. मु0अ0सं0-48/24, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना नगसर हाल्ट
  4. मु0अ0सं0-82/24, धारा 309(4), 317(2) बीएनएस, थाना सुहवल
  5. मु0अ0सं0-294/23, धारा 147, 323, 504 भादवि, थाना जमानियां
  6. मु0अ0सं0-39/22, धारा 379, 411 भादवि, थाना जमानियां
  7. मु0अ0सं0-405/22, धारा 394 भादवि, थाना जमानियां
  8. मु0अ0सं0-417/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जमानियां
  9. मु0अ0सं0-40/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जमानियां
  10. मु0अ0सं0-182/21, धारा 354(क), 452, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट, थाना जमानियां
  11. मु0अ0सं0-319/2020, धारा 401 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना जमानियां
  12. मु0अ0सं0-09/2020, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना जमानियां

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 सलाहुद्दीन तथा उनकी हमराह पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस अब अभियुक्त से गहन पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।