जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को एक औपचारिक कार्यक्रम में दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और महाविद्यालय के पुरातन छात्र श्री दिलीप पांडेय ने महाविद्यालय पुस्तकालय को अपनी प्रकाशित पुस्तकों का संग्रह भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘काल सेंटर’, ‘दहलीज़ पर दिल’, ‘टपकी और बूंदी के लड्डू’, ‘गुलाबी खंजर’ तथा ‘खुलती गिरहें’ जैसी कृतियों को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित समारोह में भेंट किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि “पुस्तकें ज्ञान का असीम स्रोत हैं और युवाओं को इनके माध्यम से आत्मविकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।” उन्होंने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि आज महाविद्यालय का स्वरूप अत्यंत विकसित हो चुका है और नए विषयों की शुरुआत से क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के ही पुरातन छात्र मन्नू सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए अन्य पूर्व छात्रों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी महाविद्यालय के निरंतर विकास में सहयोग देने की अपील की।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह ने पूर्व विधायक के आगमन को प्रेरणादायक बताया और कहा कि उनका यह योगदान वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, कला संकाय प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. मातेश्वरी सिंह, कार्यालय अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह, परामर्श चिकित्सक डॉ. विजय श्याम पांडेय, सूरज कुमार जायसवाल, रवि उद्यान, राकेश चौबे, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद और वीरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने पूर्व छात्र के इस योगदान को शैक्षिक वातावरण को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।