Skip to content

हमीदपुर में महिला से मारपीट, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

जमानिया। थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़िता फूलमती ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर गांव के दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, गांव का ही एक युवक आए दिन रास्ते में उसे गंदी-गंदी गालियां देता है। शनिवार को जब वह युवक के घर के पास से गुजर रही थी, तो उसने दुबारा गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी-डंडा, लात-घूंसे से उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान युवक का भाई कुलदेव भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी मारपीट की।फूलमती ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों विकास और कुलदेव, निवासी हमीदपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।