Skip to content

जंगीपुर फोरलेन पर भीषण हादसा: ट्रक की अचानक ब्रेक से घुसा ट्रेलर, चालक गंभीर, ड्राइवर फरार

गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे जंगीपुर टी प्वाइंट के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। वाराणसी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे से आ रहा ट्रेलर खुद को रोक नहीं सका और जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग नींद से जाग उठे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंगीपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान अजय कुमार यादव (42), निवासी बहादुरगंज, कासिमाबाद के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।हैरत की बात यह रही कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। यह घटना न केवल लापरवाही का प्रमाण है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि इतनी बड़ी चूक के बावजूद ट्रक ड्राइवर कैसे फरार हो गया? क्या प्रशासन की पकड़ इतनी कमजोर हो गई है?

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को मार्ग से हटा दिया गया है और यातायात सामान्य कर दिया गया है।फोरलेन पर रफ्तार बनी मौत का कारण लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या फोरलेन पर फर्राटा भरते वाहनों को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस योजना है? या फिर हादसे यूं ही अखबार की सुर्खियां बनते रहेंगे?प्रशासन और परिवहन विभाग को अब जवाब देना होगा कि आखिर कब तक ये रफ्तार जान लेती रहेगी?