गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु,
ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत माह अप्रैल, 2020 में खाद्यान्न का वितरण 01.04.2020 को प्रारम्भ होगा, माह अप्रैल, 2020 में समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों से उन्हे अनुम्नय खाद्यान्न का मूल्य नहीं लिया जायेगा।
माह अप्रैल, 2020 में उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्य निःशुल्क किया जायेगा, जो मनरेगा जॉब धारक है अथवरा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है अथवा नगर निकाय में पंजीकृत दिहाडत्री मजदूर है। उपर्युक्त श्रेणी के पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के पूर्व अपना मनरेगा जॉच कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीयन संख्या अथवा नगर निकाय की पंजीयन संख्या का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, निःशुल्क वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जायेगा, ई-पास मशीनों में निःशुल्क लाभर्थियों को चिन्हांकन करने हेतु किये गये प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जायेगा, यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा उद्घोषित समस्त लाभार्थियों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान्न एवं एक किग्रा0 प्रतिकार्ड की दर से दाल का वितरण आवन्टन प्राप्त होने के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम से उठान कर
लगन से वितरण कराया जायेगा,कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास मशीन के वितरण के समय सजगता बरता जाना आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनेटाईजन/साबुन एवं पानी रखा जाय और इससे हाथ धुलने उपरान्त ही ई-पास मशीन का प्रयोग किया जाय, दुकान पर भीड़ इकट्ठी न हो और सोशल डिस्टेन्शिग को बनाये रखने के लिए दो उपभोकताओं के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाय। उचित दर दुकान पर एक समय में पॉच से अधिक उपभोक्ता न आय, समुचित ढ़ग से खाद्यान्न वितरण हेतु ई-पास मशीन के क्रियाशीलता के समय में वृद्धि करते हुए प्रातः 06 बजे से सायंकाल 09 बजे तक कर दिया गया है।
उन्होने ने बताया कि जनहित में सभी उचित दर विक्रेता प्रतयेक दशा में कार्डधारकों /उनके परिवार के सदस्यों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए 01-01 मीटर की दूरी पर कतार लगवाते हुए वार्डवार/ मुहल्लावार/ राजस्वग्रामवार कार्डधारकों को बुलाकर राशन वितरण करेंगे। विक्रेता द्वारा वितरण की व्यवस्था ऐसे सुनिश्चित की जायेगी, कि दुकान पर राशन लेने हेतु कार्डधारकों की ज्यादा भीड़-भाड़ न हो।