जमानिया। तहसील में जनसहयोग के माध्यम से 29 मार्च से प्रारम्भ हुए कम्यूनिटी किचन में प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक पके हुए भोजन पैकेट का निर्माण किया जा रहा है। जिसका वितरण क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के मध्य नियमित रूप से तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रवासी और स्थानीय जरूरतमंद व्यक्ति और परिवार जिनको खाद्यान्न की आवश्यकता है उन्हें खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
एसडीएम सत्य प्रिय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सम्भ्रांत एवं प्रबुद्ध नागरिकों सहित स्वयंसेवी संगठनो द्वारा आशानुरूप सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने सभी सामर्थ नागरिकों से अनुरोध है कि इन विषम परिस्थितियों में इस पुनीत कार्य में अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार यथोचित सहयोग करें। उन्होंने अपील की कि आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार है जिसको भोजन या खाद्यान्न की आवश्यकता है तो तत्काल तहसील के कोरोना कंट्रोल रूम के नम्बर 05497-252261 पर सूचना दें ताकि समय से सहायता उपलब्ध करायी जा सके। यदि सम्भव हो तो स्वम भी मद्द करें। जिससे कोई भी क्षेत्र के लोग भूख़ा ना रहे।