रेवतीपुर। जहा देश मे लाक डाउन होने के बाद लोग घरो से बाहर नही निकल रहें है ।वही कामगर मजदुर घरो मे बैठ कर बिना काम धाम के किसी तरह गुजारा कर रहे है यदि वह कार्य नही करे तो भोजन कहा से मिले ।
ये वनवासी व कामगर मजदुर कहा जाए ।उनके परिवार के लोगो के सामने बडी मुसीबत आ गयी है ।लेकिन उसी बीच एक ऐसे सख्स बक्सु बाबा धाम नगदिलपुर के अध्यक्ष व भुतपुर्व सैनिक विनोद गुप्ता जिन्होने गरीब बनवासी व अनाथ लोगो आज चार दिनो से भोजन पानी पहुचाने का निर्णय लिए है । उसी के तहत रेवतीपुर, गोपालपुर, तिलवां, नवली, साइतबांध के बनवासी बस्तियो मे भोजन व राशन पहुचाये ।साथ ही कर्मयोगी पुलिस के जवान जो पीकेट पर दिनभर तैनात रहते है अपनी जान की मोह किये बिना उनको भी आज लंच पैकेट पहुचाया गया । जिसमे बारा, गहमर, भदौरा, रेवतीपुर, सुहवल, जमानिया, दिलदारनगर के क्षेत्र के पीकेट के जवान को दिया गया। वहीं पुलिस वाले धन्यबाद करते दिखे । साथ ही सेवराई स्थित चन्द्र शेखर महाविघालय मे बाहर से आये लोग जो क्वानिटायर रखे गये है उनको भी विनोद गुप्ता ने एसडीएम सेवराई विक्रम सिह की अगुआयी मे लंच पैकेट व पानी सभी को बितरण किये ।