Skip to content

अफवाहों से दूर रहें- प्राचार्य डॉ. शरद कुमार

अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इस समय कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और बिना सिर पैर के सुझाव भी। आप सभी से अनुरोध है कि इस तरह के लोगों से दूरी बनाए रखना है।भारत सरकार, प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की गाइड लाइन का पालन कीजिए बड़े बड़े संकट कटे हैं यह ख़तम होगा ही। सकारात्मक सोच रखते हुए सादा जीवन उच्च विचार से सावधानियों का अनुपालन कर करें सरकार का सहयोग होगी जीवन रक्षा ऐसा अटल विश्वास है।

सामाजिक दूरी इस समस्या का निदान..रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह

महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ.सिंह ने इस महामारी से बचाव हेतु सर्व साधारण से सामाजिक दूरी बनाने के सिद्धांत को शत प्रतिशत अमल में लाने की अपील की है। उन्होंने छात्र, छात्राओं, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों से घर में रहने कि प्रधानमंत्री जी की अपील का अनिवार्य रूप से पालन करने की गुजारिश की।

स्वच्छता एवं साफ सफाई के रखें विशेष ध्यान- डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकरी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्थानीय गांव मदनपुरा को गोद लिया है। संक्रमण से फैलने वाले इस वायरस जनित रोग की ज्यों ही जानकारी हुई मदनपुरा ग्राम प्रधान सुनीता देवी व पति राजू खरवार की उपस्थिति बस्ती के घर घर जाकर अपनी राष्ट्रीय सेवा योजना टीम के साथ उन्हें 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने एवं साफ सफाई रखने हेतु कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार के नेतृत्व में जागरूक किया गया था। इस कार्य में नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय ने भी अपना सहयोग प्रदान किया था। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से लोगों में साबुन वितरित किया गया था।

अदृश्य महामारी से निबटने हेतु लक्ष्मण रेखा का न करें उल्लंघन-कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार

रसायन विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि इस अदृश्य महामारी से निबटने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाए गए संकल्प कि लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करें बहुत कारगर है। मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि इसका अक्षरशः पालन करें और बीमारी से मुक्त रहें। मेरे सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने भी इस सम्बन्ध में आप लोगों से पूर्व में अपील की है मुझे विश्वास है आप इसका पालन कर भी रहे हैं और कड़ाई से अनुपालन की मैं पुनः पुनः अपील करता हूं।

कुछ दिनों का संकट है इसे काट लें फिर लौटेगी पटरी पर जिंदगी- डॉ.राकेश कुमार सिंह

विश्व ने बहुत बड़े बड़े संकट देखे हैं और हर बार जीत मानवता की ही होती है इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि यह समय भी टल जाएगा और जिंदगी पुनः पटरी पर लौट आयेगी। धैर्य धारण कर इसका मुकाबला घरों में रहकर करें, लाक डाउन का पालन करें जीत हमारी होगी यह तो तय है। यह विचार है अंगेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह का कोरोना महामारी पर। उनकी दिली अपील है कि हम सब प्रधानमंत्री जी अपील का अक्षरशः पालन करें राजा की आज्ञा, गुरु की आज्ञा, माता पिता की आज्ञा सर्वथा मानी जाती रही है तो आइए महामारी को भागते हैं।