Skip to content

आइसोलेशन वार्ड में मौजूद लोगों ने काटा बवाल,पुलिस ने किया बल प्रयोग

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्य राज्यों व महानगरों से आये लोगों के लिये स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में बनाये गये कोरेन्टाइन में रखे गये लोगो द्वारा बुधवार को रूम से बाहर निकलकर जमकर बवाल काटा उपजिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह के निर्देश पर बल प्रयोग कर लोगों को अंदर किया गया।

बताते चलें कि उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उसमें कुल 91 लोगों को रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड में मौजूद लोगों द्वारा जब सुबह नाश्ता में हलवा गया तो सभी लोगों ने उसे बाहर फेंकते हुए कहा कि यह मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है। दोपहर में जब उप जिलाधिकारी स्वयं भोजन लेकर पहुंचे तो वार्ड में मौजूद लोगों द्वारा भोजन विलंब से आने का आरोप लगाते हुए वार्ड से बाहर निकल हंगामा करते हुए जमकर बवाल काटा। आरोप लगाया कि शासन प्रशासन के द्वारा उन्हें खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं दी जा रही है।और स्वास्थ्य निरीक्षण की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह नाश्ता हलवा दिया गया था जिसे वार्ड में मौजूद लोगों द्वारा फेंक दिया गया दोपहर में भोजन लेकर मैं खुद एक घंटा तक खड़ा रहा लेकिन लोग हंगामा करते रहे कि भोजन लेट आया है स्वास्थ्य परीक्षण के संदर्भ में सीएमओ गाजीपुर को बोला गया है शाम तक डॉक्टरों की टीम आने के बाद सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। आइसोलेट किए गए लोग बाहर निकल कर हंगामा कर रहे थे लाख समझाने के बावजूद भी नहीं समझने के बाद बल प्रयोग कर लोगों को अंदर किया गया। अब स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।