Skip to content

ई-पास मशीन में अगूँठा लगवाने से पूर्व हैण्डवॉश या साबुन से धुलवाये हाथ

गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु
ने बताया कि 30.03.2020 द्वारा कोविड-19 महामारी के दष्टिगत 01 अप्रैल, 2020 से अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा० खाद्यान्न नि:शुल्क दिया जा रहा है।

उक्त के अतिरिक्त माह अप्रैल, 2020 में उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण मनरेगा जॉब कार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक अथवा नगर निकाय में पंजीकृत
दिहाड़ी मजदूर द्वारा सम्बन्धित जॉब कार्ड/पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 01 अप्रैल, 2020 से वितरण कराया जा रहा है। उपर्युक्त के अतिरिक्त शेष पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को विगत माहों की भॉति प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न का वितरण निर्धारित मूल्य व मात्रा पर भी कराया जा रहा है। उचित दर विक्रेताओं एवं सम्बन्धित कार्डधारकों को
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि 01 अप्रैल, 2020 से वितरित कराये जा रहे खाद्यान्न को 10 अप्रैल, 2020 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लिया जाय।
क्योंकि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अतिरिक्त खाद्यान्न (चावल) का वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई एवं जून, 2020 में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के समस्त कार्यों पर प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। यह मात्रा नियमित आवंटन के अलावा होगी। वितरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित बातें भी उल्लेखनीय है, जिसमें वितरण माह अप्रैल, 2020 एवं मई, 2020 एवं जून, 2020 हेतु अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी परिवारों के लिए आवंटित अतिरिक्त चावल का उठान भारतीय खाद्य निगम डिपो से ब्लाक गोदामों तक 01.04.2020 से प्रारम्भ किया जायेगा तथा माह मई, 2020 हेतु अतिरिक्त चावल के आवंटन का उठान भारतीय खाद्य निगम के डिपो से ब्लाक गोदामों तक
15.04.2020 से प्रारम्भ किया जायेगा। ब्लाक गोदामों पर सीमित भण्डारण क्षमता के दृष्टिगत ब्लाक गोदामों पर खाद्यान्न की प्राप्ति के साथ-साथ उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का निर्गमन भी उपर्युक्त अवधि में ही किया जायेगा। तथा चावल का अन्त्योदय योजना एवं पात्र गहस्थी योजना के अन्तर्गत जनपद में उपर्यक्त दोनों प्रकार के राशनकार्डों में दर्ज यूनिट के सापेक्ष प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह अप्रैल, 2020 में एक बार एवं माह मई एवं जून, 2020 का माह मई, 2020 में एक साथ ही उपर्युक्तानुसार दोनों माहों को जोड़कर अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के सभी कार्डधारकों में निःशुल्क वितरित कराया जायेगा।
उन्होने बताया कि अन्त्योदय के सभी कार्डधारक को माह अप्रैल, 2020 में 01 तारीख से 10 तारीख के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा, पात्र गृहस्थी माह अप्रैल, 2020 में 01 तारीख से प्रति यूनिट 05 किग्रा निःशुल्क खाद्यान्न लिया जा सकता है तथा पात्र गृहसथी में मनरेगा का एक्टिव जॉबकार्ड अथवा श्रम विभाग में पंजीयन का प्रमाण पत्र अथवा नगर विकास में दिहाड़ी मजदूर के पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर माह अप्रैल, 2020 में 01 तारीख से 10 तारीख के मध्य वितरित किया जायेगा।
अन्त्योदय कार्डों पर प्रतिमाह प्रति अन्त्योदय कार्ड 20 किग्रा गेहूँ एवं 15 किग्रा चावल कुल मात्रा 35 किग्रा० खाद्यान्न निर्धारित दर पर प्रत्येक माह नियमित रूप से वितरित कराया जायेगा। प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्डों पर प्रतिमाह 3 किग्रा गेहूँ एवं 2 किग्रा चावल कल 5 किग्रा खाद्यान्न निर्धारित दर पर प्रत्येक माह नियमित रूप से वितरित कराया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई एवं जून, 2020 में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्डों पर प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल निःशुल्क वितरण निम्न विवरण के अनुसार ही कराया जायेगा।
अन्त्योदय कार्डो  में दर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण महा अप्रैल, 2020 का अतिरिक्त निःशुल्क चावल वितरण 15 अप्रैल, 2020 से 25 अप्रैल, 2020 तक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में दर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह अप्रैल, 2020 का अतिरिक्त निःशुल्क चावल वितरण 15 अप्रैल, 2020 से 25 अप्रैल, 2020 तक, अन्त्योदय कार्डो में दर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह मई, 2020 के
नियमित आवटन के साथ अतिरिक्त निःशुल्क चावल का एक साथ वितरित मई, 2020 में वितरित, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में दर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह, कार्ड, 2020 के नियमित आवंटन के साथ अतिरिक्त निःशुल्क चावल का एक साथ वितरित मई, 2020 में वितरित, अन्त्योदय कार्डो में दर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह जून, 2020 के नियमित आवंटन के साथ अतिरिक्त निःशुल्क चावल का एक साथ वितरित जून, 2020 में वितरित, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों मे ंदर्ज यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह जून, 2020 के नियमित आवंटन के साथ अतिरिक्त निःशुल्क चावल का एक साथ वितरित जून, 2020 में वितरित किया जायेगा।
उन्होने ने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के समय अपनी उचित दर दुकानों पर हैण्डवॉश/साबुन व साफ पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कार्डधारकों/उनके परिवार के सदस्यों का अँगूठा
ई-पास मशीन में लगवाने के पूर्व सभी का हाथ हैण्डवॉश/साबुन से धुलवाया जायेगा। तदोपरान्त आधार आथेन्टिकेशन से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। यदि किसी कार्डधारक को खाद्यान्न पाने में कोई कठिनाई हो तो जनपद में स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 0548-2224041, 0548-2226001 अथवा 0548-2226002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत प्राप्त होते ही उसका त्वरित समाधान कराया जायेगा। माह अप्रैल, 2020 में 01 तारीख से कोटे की दुकानें प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक वितरण हेतु खुली रह रही है। आज 01 अप्रैल, 2020 को सायं 04.00 बजे तक 51696 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है। उन्होने ने निर्देश दिया है कि सभी उचित दर विकेता प्रत्येक दशा में कार्डधारकों/उनके परिवार के सदस्यों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए 01-01 मीटर की दूरी पर कतार लगवाते हुए वार्डवार/मुहल्लावार/राजस्वग्रामवार कार्डधारकों को बुलाकर राशन वितरण करेंगे। विक्रेता द्वारा वितरण की व्यवस्था ऐसे सुनिश्चित की जायेगी, कि दुकान पर राशन लेने हेतु कार्डधारकों की ज्यादा भीड़-भाड़ न हो।