जमानियाँ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन दिन-रात प्रयास कर रहा है।
कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह द्वारा असहाय व निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उनके लिए खाद्य सामग्री व जरूरी सामान पहुँचाने का भागीरथ प्रयास किया जा रहा है तथा सभी लोगों को घर में रहने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। सभी असहाय लोगों को आश्वस्त किया जा रहा कि जिनके पास खाने को भोजन नहीं है सभी को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
बुधवार को देर शाम कोतवाली प्रभारी ने कस्बा बाजार स्थित कानूनगो मोहल्ला के जवाहिर राम, बघेली राम, मुरारी राम, कांता राम, राधेश्याम, मुन्ना, महेंद्र, कमली, अनीता तथा कुछ अन्य परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। खाद्य सामग्री के पैकेट में चावल, दाल ,आटा, तेल, नमक, आलू तथा लड्डू मौजूद रहा। इस दौरान कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल रत्नेश व कांस्टेबल गोविंद निर्मल मौजूद रहे।